सिंगोली:-सिंगोली तिवारी परिवार की बेटी एवं इंदौर के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा जिंदगी की जंग हार गईं। पांच दिन पहले उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। विमुक्ता शर्मा ने शनिवार तड़के चार बजे चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ा उक्त घटना को लेकर भाजपा नेता दिनेश कुमार जोशी ने भाजपा के राष्टीय महामंत्री टाइगर कैलाश विजयवर्गीय के मोबाइल नम्बर 9893100001 पर घटना दिन से लेकर आज तक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पर जोर दिया और सम्पतियों को तोड़ने की बात पर भी जोर दिया श्री जोशी को दूरभाष पर भाजपा के वरिष्ट नेता राष्टीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपी कड़ी सजा से बच नही सकता बता दें कि इससे पहले आरोपित आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक मामलों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने के मुताबिक, विजयश्री नगर कालनी नगर निवासी आशुतोष पुत्र संतोष श्रीवास्तव को शुक्रवार दोपहर जिला कोर्ट (महू) पेश कर शनिवार तक रिमांड पर लिया गया। अफसरों ने आरोपित से पूछताछ की और दोपहर को घटना स्थल पर ले गए। घटना का नाट्यरुपांतरण करवाया और लाइटर, बाइक और वो बालटी जप्त कर ली, जिससे आशुतोष ने विमुक्ता पर पेट्रोल डाला था उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को सिंगोली में सकल ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर समाजजनों ने आरोपी को कड़ी कड़ी से सजा की मांग की ताकि फिर कभी किसी लाडली बेटी के साथ ऐसी घटना ना हो
0 Comments