नीमच पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को थाने पर पदस्त अधिकारी/कर्मचारीयों को सीपीआर से संबंधीत प्रशिक्षण दिलाने हैतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेश के मार्गदर्शन में एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा थाना पर किया गया सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन संक्षिप्त विवरण- पुलिस मुख्यालय द्वारा दुर्घटना के दौरान घायलो को प्राथमिक उपचार देने तथा घटनास्थल आदि पर उपचार से संबंधीत कुशलता बढाने हैतु सम्पुर्ण म0प्र0 मे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को सीपीआर से संबंधीत प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में थाना मनासा पर भी सीएचसी मनासा से डाक्टर श्री साजिद अंसारी, डाक्टर श्री दिपक पाटीदार की टीम द्वारा थाना परिसर मनासा में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को प्रशिक्ष दिया गया। जिसमें आरक्षक रमेश बैरागी को डेमो स्वरूप सीपीआर करके दिखाया तथा सभी अधिकारी /कर्मचारीयों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने तथा स्वस्थ रहने संबंध में भी जानकारी दी गयी डाक्टर की टीम- श्री साजिद अंसारी मेडिकल ऑफीसर सीएचसी मनासा श्री दिपक पाटीदार मेडिकल ऑफीसर सीएचसी मनासा प्रशिक्षण में शामील अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक आरसी दांगी, उनि0 रंजना डावर, सउनि0 दिवानसिंह, सउनि0 श्रवणसिंह, सउनि0 महैश गिरोटीया, एसएएफ प्रआर कमलेश ठाकुर, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया,प्रआर प्रदिप तिवारी, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर अनिल धनगर, आर दिपक सेन, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर नानालाल, आर अनिल असवार, आर अनिल धाकड, आर विनोद भाटी, आर तेजसिंह, आर रमेश बैरागी, आर निपुण शुक्ला, आर पंकज भलवारा, आर जितेन्द्र जाटव, आर जितेन्द्र सिंह सोलंकी, मआर पुण्र्ाीमा तिवारी, मआर कुमकुम जाट, मआर पुजा शक्तावत, मआर शेफाली पाटीदार, सेनिक मोहनसिंह, सेनिक कारूलाल, सेनिक विष्णुलाल, सेनिक रमेश अमराजा आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहैं।
0 Comments