निम्बाहेड़ा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को अजमेर जिले के ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के किशनपुरा स्थित आवास पर उनकी पूज्य माता स्वर्गीया श्रीमती मीरा देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची। यहां से शोक सभा में पहुंचकर सभा को संबोधित किया। इस दौरान राजे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की तथा शोकाकुल रावत परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया इससे पूर्व जयपुर से अजमेर होते हुए पूर्व सीएम राजे सड़क मार्ग से किशनपुरा पहुंची। इस दौरान मार्ग में भांकरोटा, बगरू, दूदू, किशनगढ़, पुष्कर टॉल प्लाजा सहित विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं, भाजयुमो के युवाओं, माताओं-बहनों एवं स्थानीय नागरिकों ने पूर्व सीएम राजे का अभूतपूर्व स्वागत-सत्कार कर अभिनंदन किया। मार्ग में कई स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के स्वागत से अभिभूत राजे ने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार भी जताया। इस दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, हरि सिंह रावत सहित अजमेर जिले के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
0 Comments