देवियां ग्वालवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा विकास यात्रा में विधायक को चीताखेड़ा देवियां ग्वाल से कराड़िया महाराज तक मात्र तीन किलोमीटर दूरी कच्ची सड़क मार्ग को डामरीकरण हेतु विगत 10वर्षो से गांव का हर वर्ग खासा परेशान हैं। मामले में देवियां ग्वाल ग्रामीणों में विधायक के प्रति भारी आक्रोश है विकास यात्रा का विरोध करते हुए गांव में घुसने नहीं देंगे ऐसा संकल्प जता रहे हैं। कि देवियां ग्वाल में आगामी दिवस 20फरवरी को गांव में घुसने नहीं देंगे। समय से पूर्व ही आखिर वो घड़ी शुक्रवार को रात्रि 8:30बजे आ ही गई भाजपा की विकास यात्रा क्षेत्र के अन्य ग्रामों का दौरा भ्रमण करती हुई कराड़िया महाराज पहुंची तो आक्रोशित देवियां ग्वालवासियों की भीड़ विकास यात्रा में नारे बाजी करते हुए विधायक को गैर लिया। आक्रोशित लोगों के तेवरों को भांपते ही शकूनी चाल चलकर सोनियाना पंचायत सरपंच को फोन पर सड़क पर समतलीकरण हेतु मिट्टी से गड्ढों को रिपेयरिंग करने को कहा। सरपंच से कहा कि विधायक निधि से मैं नए बजट में पास करवा कर दे दूंगा।इस तरह से विधायक एक बार फिर जनता को गुमराह करने में सफल हुए। लेकिन अब देखना यह है कि निर्धारित 20फरवरी2023को देवियां ग्वाल में विकास यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा विरोध जताया जाएंगा या फिर विधायक के झुठे आश्वासन से ही संतुष्ट हो जाएंगे।
0 Comments