Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर शहर की दिवंगत प्राचार्या डॉ विमुक्ता शर्मा को शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा में दी गई श्रद्धांजलि।


मनासा सिंगोली नगर की बेटी और सिमरोल फार्मेसी कॉलेज इंदौर की प्राचार्या दिवंगत डॉ विमुक्ता शर्मा की जघन्य हत्या के विरोध स्वरूप ,गुरु शिष्य परंपरा को कलुषित करने वाले हत्यारे एवं शामिल गठजोड़ अपराधियों को न्यायालय द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए आज शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा स्टाफ द्वारा डॉ. विमुक्त शर्मा की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात संस्था प्राचार्य के समक्ष इंदौर शहर में गठित हुई घटना के आधार पर अपने महाविद्यालय में भी बाह्य अध्ययनरत  छात्रों असामाजिक तत्व के महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पूर्णत: वर्जित करने व महाविद्यालय मैं अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेश , "परिचय पत्र" द्वारा तत्काल लागू करते हुए विधि के अनुसार आवश्यक कदम उठाने की आवेदन देकर मांग की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल जैन एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments