Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्तार में


इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई आरोपियों के द्वारा मदन विहार एक्टेशन महूगांव में फरियादी के घर में घुसकर नगदी एवं सोने–चांदी का सामान चोरी कर दिया था वारदात को अंजाम आरोपियो के कब्जे से चोरी गये सोने–चांदी के आभूषण कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये बरामद पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी,नकबजनी सम्पत्ती संबंधी अपराधों की पतारसी एवं इनमें संलिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में नकबजनी, सम्पत्ती संबंधी अपराधियों की पतारसी एवं धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बदमाश थाना किशनगंज क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपरांत सोने चांदी का सामान बेचने के लिये घूम रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर  मुताबिक योजना के क्राइम ब्रांच एवं थाना किशनगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर आरोपियान (1).अंशूल सक्सेना  नि.  महूगांव धारानाका थाना किशनगंज इंदौर (2). आदर्श  वर्मा  नि गायकवाड थाना किशनगंज इंदौर को पकडा आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि उन्होने नें  मदन विहार एक्टेशन दूध डेयरी के पास महूगांव से फरियादी के घर का ताला तोडकर घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला।आरोपियों के विरुद्ध थाना किशनगंज पर अपराध  धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध होने से आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही  थाना किशनगंज पुलिस के द्वारा की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments