Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई आरोपियों के द्वारा मदन विहार एक्टेशन महूगांव में फरियादी के घर में घुसकर नगदी एवं सोने–चांदी का सामान चोरी कर दिया था वारदात को अंजाम आरोपियो के कब्जे से चोरी गये सोने–चांदी के आभूषण कीमती करीबन 1,00,000/- रुपये बरामद पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी,नकबजनी सम्पत्ती संबंधी अपराधों की पतारसी एवं इनमें संलिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में नकबजनी, सम्पत्ती संबंधी अपराधियों की पतारसी एवं धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो बदमाश थाना किशनगंज क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के उपरांत सोने चांदी का सामान बेचने के लिये घूम रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के क्राइम ब्रांच एवं थाना किशनगंज पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर आरोपियान (1).अंशूल सक्सेना नि. महूगांव धारानाका थाना किशनगंज इंदौर (2). आदर्श वर्मा नि गायकवाड थाना किशनगंज इंदौर को पकडा आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि उन्होने नें मदन विहार एक्टेशन दूध डेयरी के पास महूगांव से फरियादी के घर का ताला तोडकर घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला।आरोपियों के विरुद्ध थाना किशनगंज पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध होने से आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण बरामद करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना किशनगंज पुलिस के द्वारा की जा रही है ।

उज्जैन रात्रिकालीन मार्केट शुरू किया जाएगा सशुल्क दर्शन करने वालों को प्रसादी का पैकेट देंगे शहर में श्रद्धालुओं व पर्यटकों  की सुविधा के लिए रात्रिकालीन बाजार शुरू किया जाएगा l साथ हू पार्किंग स्थल भी बढ़ाएंगे सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से प्रसादी का पैकेट दिया जाएगा जो भी होटल, लाज व धर्मशाला में श्रद्धालुओं से अधिक राशि वसूल रहे हैं, वे कारवाई के दायरे मे आयेंगे श्री महाकाल महालोक के मेंटेन करवाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी भैरवगढ़ क्षेत्र मे सिंहस्थ भूमि से अतिक्रमण हटाए जाएंगे इसके अलावा मेला क्षेत्र के बायपास मार्ग के भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे  बिजली कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पुराने मीटर की जांच करके आंकलित खपत के बिल बनाए जा रहे है l इसकी जांच कारवाई की जाएगी  वैश्य टेकरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप मे आगे बढ़ाने का काम होगा एमआर 5 मार्ग से ट्रैचिंग ग्राउंड अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा यहां की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर व जिम्मेदार दोषी होगा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी lमेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का प्रस्ताव बनाया जाएगा l

Post a Comment

0 Comments