उज्जैन रात्रिकालीन मार्केट शुरू किया जाएगा सशुल्क दर्शन करने वालों को प्रसादी का पैकेट देंगे शहर में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए रात्रिकालीन बाजार शुरू किया जाएगा l साथ हू पार्किंग स्थल भी बढ़ाएंगे सशुल्क दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से प्रसादी का पैकेट दिया जाएगा जो भी होटल, लाज व धर्मशाला में श्रद्धालुओं से अधिक राशि वसूल रहे हैं, वे कारवाई के दायरे मे आयेंगे श्री महाकाल महालोक के मेंटेन करवाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी भैरवगढ़ क्षेत्र मे सिंहस्थ भूमि से अतिक्रमण हटाए जाएंगे इसके अलावा मेला क्षेत्र के बायपास मार्ग के भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे बिजली कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पुराने मीटर की जांच करके आंकलित खपत के बिल बनाए जा रहे है l इसकी जांच कारवाई की जाएगी वैश्य टेकरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप मे आगे बढ़ाने का काम होगा एमआर 5 मार्ग से ट्रैचिंग ग्राउंड अन्य जगह स्थानांतरित किया जाएगा यहां की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर व जिम्मेदार दोषी होगा अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी lमेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का प्रस्ताव बनाया जाएगा l
0 Comments