चित्तौड़गढ़। डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार सुबह नाकाबंदी के दौरान दो बोलेरो पिकअप में स्किम बनाकर ले जा रहे 240 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में पायलेटिंग कर रही वरना कार व मोटर साईकिल को भी जब्त किया है ज़िला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ज़िला विशेष टीम के प्रभारी भवानी सिंह राजावत मय जाब्ता हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व थानाधिकारी सदर हरेंद्र सिंह सोदा मय जाब्ता कोटा से उदयपुर, भीलवाड़ा जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर बोजुंदा पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा हाईवे की तरफ से आती हुई एक वरना कार दिखाई दी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। गाड़ी संदिग्ध होने की वजह से पुलिस टीम ने हाथ का इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा कर नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार चालक से नाकाबंदी तोड़ने के बारे में पूछताछ की जा रही थी उसी समय पीछे से दो महिंद्रा पिकअप आती हुई दिखाई दी, दोनों पिकअप संदिग्ध होने के कारण पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया तो पहले से रोके हुए कार चालक ने जोर से चिल्लाते हुए दोनों पिकअप चालकों से कहा, कि यहां पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। जिस पर दोनों पिकअप चालक अपनी- अपनी पिकअप को तेज गति से नाकाबंदी तोड़ भागने लगे जिनको पुलिस जाब्ते ने पीछा करके बहुत ही मुश्किल से पकड़ा उक्त तीनों वाहनों में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने पूछताछ की तो चालकों ने बताया कि एक व्यक्ति हमारे आगे – आगे मोटरसाइकिल से पायलेट कर रहा है। जिस पर पुलिस टीम के कुछ सदस्य उक्त मोटरसाइकिल चालक को घोसुंडा रोड के पास से डिटेन कर मौके पर लाएं।
0 Comments