Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

किसान परिवारों को मिली आर्थिक सहायता राषि, सहकारिता मंत्री आंजना ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत 14.05 लाख, महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत 0.53 हजारू रू एवं कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत 1.70 लाख रू के सौपे चैक


निम्बाहेड़ा 21 फरवरी 2023 यहा पेच परिसर स्थित माननीय विधायक कार्यालय पर मंगलवार को राजीव गांधी कृषक योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना एवं कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किसान परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 16.28 लाख रूपये की राशि के चैक वितरण किये।निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी एवं कृषि उपज मंडी समिति प्रशासक रमेश सीरवी पुनाड़िया एवं कृषि उपज मंडी सचिव सन्तोष कुमार मोदी ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया की राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को एवं अंग भंग हो जाने पर स्वयं करे नियमानुसार सहायता राशि दिये प्रदान की है जिसके अन्तर्गत श्रीमती रतनी बाई निवासी धीरजी का खेड़ा 2.00 की राशि, श्रीमती लाजवंती मीणा निवासी बांगरेड़ा को 2.00 लाख की राशि, श्री शान्तिलाल बावरी को 5 हजार रू, श्रीमती चुन्नी बाई तेली निवासी नाहरगढ़ को 2 लाख रू, श्रीमती लेहरी बाई मीणा को 2.00 लाख रू, श्रीमती सुशीला देवी मेघवाल को 2 लाख रू, श्रीमती धापु बाई गुर्जर को 2.00 लाख रू एवं मुन्ना बाई नायक को 2.00 लाख रू के चेक प्रदान किये गए। इसी क्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में श्रीलालचंद भील निवासी निम्बाहेड़ा को 3195 रू एवं श्री लियाकत खान निवासी कंघी मोहल्ला को 50000 रू की आर्थिक सहायता मिली इसी क्रम में कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तर उदयपुर में निकाली गयी लाटरी में निम्बाहेड़ मंडी समिति क्षेत्र के किसानो की लाटरी खुली है जिसमे प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले लाभार्थी श्री नारायणलाल गायरी निवसी मांगरोल को 50000 रू एवं तृतीय पुरूस्कार पूूरणमल कुम्हार निवासी कन्नौज को 20000 रू की प्रोत्साहन राशि के रूप में मिली तथा कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत निम्बाहेड़ा मंडी प्रागण में कृषि जिन्स विक्रमय की गई जिसमे प्रथम पुरूस्कार श्री रामेश्वरलाल निवासी मुरलिया को 25000 रू, द्वितीय प्रदीप कुमार जैन निवासी 15000 रू, तृतीय पुरूस्कार 10000 रू के रूप में प्रोत्साहन राशि मिली। कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत किसानो द्वारा मंडी प्रागण निम्बाहेड़ा में कृषि जिन्स आॅनलाइन भुगतान लेने पर लाटरी में प्रथम पुरूस्कार रतनलाल लढा़ निवासी पिपलवास को 25000, द्वितीय पुरूस्कार मुरली धाकड़ निवासी सेमलिया को 15000 रू एवं तृतीय बापुलाल जाट निवासी बडोलीघाटा 10000 रू प्रोत्साहन की राशि के चैक सौपे इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, सरपंच फलवा भोपराज टांक, मांगरोल सरपंच गोपाल रूल, पार्षद ओम बाहेती, राजेश सांड, जावेद खान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश बाहेती, जिला फुटबाॅल संघ सचिव फैसल खान, दिलीप सिंह राठौड़, नितेश आंजना, प्रदीप मेनारिया, भैरूलाल गायरी, घनश्याम मेघवाल एवं मडी पर्यवेक्षक ओमप्रकाश शर्मा सहित लाभार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments