Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बाबा के वेश मे नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार का 20 हजार रूपयें का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार


नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्तें के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व मे पिछले पांच वर्षो से नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले 20 हजार रूपयें के फरार ईनामी आरोपी बाबा पुनमचंद् उर्फ पुना महाराज पिता कान्हा मीणा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम शंभुपुरा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.09.2019 को थाना जीरन मे एक नाबालिग लडकी के साथ मे उसका अपहरण कर बाबा पुनमचंद् उर्फ पुना महाराज पिता कान्हा मीणा उम्र 50 वर्ष नि ग्राम शंभुपुरा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ द्वारा बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज हुई। जिस पर थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 283/2019 धारा 376 सी .363.506 भादवि और = पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को गंभीरता से लेकर आरोपी के संबंध मे जानकारी लेकर गिरफ्तारी के हंर संभव प्रयास किये गये। लेकिन आऱोपी चुस्त चालाक होने और जंगलो मे फरारी काटने के कारण और जंगलो मे सीतामाता के जंगल , कांकरा महादेव , बुलबुल महादेव , कालाकोट महादेव , के जंगल जिला प्रतापगढ , छोडी साडदी , बडी सादडी , धमोतर , धोलापाली के जंगलो मे अपनी फरारी काटता रहा और खाना मांग  करके वहा पर अपना जीवन यापन करता रहा । जंगलो मे रहने औऱ खानाबदोश जीवन जीने के कारण से वह पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। जिसको मुखबीर की सूचना पर अथक प्रयास कर आज दिनांक 18.02.2023 को गडबेला की कोडी सीतामाता का जंगल प्रतापगढ से  गिरफ्तार कर लिया है। जिसको दिनांक 19.03.2023 को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।जिसका पीआर लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में उक्त आऱोपी को गिरफ्तार करने मे उनि श्री परमानंद गिरवाल, प्रआर प्रकाश सिनम, प्रआर रामप्रसाद शर्मा, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर अजीज, आर ईश्वर लाल प्रजापति, आऱ भोजराज सिंह, आऱ राजाराम जाट, आर रामपाटीदार सैनिक शंकर सिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments