Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना द्वारकापुरी पुलिस के द्वारा अपहर्ता को चंद घण्टो मे टावर लोकेशन के आधार पर उज्जैन से दस्तयाब किया


उज्जैन पुलिस आयुक्त  नगरीय  हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में महिलाओ संबधी अपराधो के रोकथाम  हेतू दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानुन  मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त  इन्दौर जोन-4  राजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त महोदय अन्नपूर्णा  बी.पी.एस. परिहार द्वारा अलका मेनिया उपाध्ये थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी को महिलाओ संबंधी अपराधो के रोकथाम के संबध मे निर्देश प्राप्त हुए थे ।  इसी तारम्य मे आज दिनांक 17/02/2023 के 09.42 बजे फरियादी दिनेश दुबे के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई है इस पर तत्काल अपराध क्र.102/2023 पर धारा 363 भादवि  का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी अलका मेनिया के द्वारा तत्काल अपहर्ता की तलाश हेतू उनि सपना डोडिया व प्रआर. 2510 दीपक को निर्देशित किया जाकर रवाना किया गया । प्रकरण में संदेही के मोबाईल नम्बर की काल डिटेल, व टावर लोकेशन सायबर आरक्षक आशीष शुक्ला से प्राप्त कर टीम के द्वारा जिला उज्जैन पहुंचकर अपराध पंजीयन से ढाई घंटे के अन्दर उज्जैन रेल्वे स्टेशन से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया व उसके साथ के संदेही अश्वनी कुमार पिता सुभाष सिंह उम्र 25 साल नि. ग्राम चिरोडी पोस्ट मल्हाडी तह. फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला कांगडा ( हिमाचल प्रदेश) को थाने लाया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, उनि सपना डोडिया,प्रआर  दीपक कौशल आर.आशीष शुक्ला की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments