Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत प्राप्त की दोहरी सफलता अपह्रत 02 बालिकाओं को 72 घंटो के भीतर किया दस्तयाब


मंदसौर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना नारायणगढ़ द्वारा श्री गौतम सोलंकी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर व  श्री मनोज रत्नाकर, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा अपराध क्रमांक 61/23 एवं 67/23 धारा 363 भादवि में अपह्रत दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब किया गया घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 22.02.2023 को थाना नारायणगढ़ पर फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 61/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया, इसी प्रकार दिनांक 23.02.2023 को थाना नारायणगढ़ पर फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश के द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 67/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। उक्त दोनों मामलों का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं संज्ञान लिया गया एवं प्रकरण में गंभीरता पुर्वक अनुसंधान कर उक्त बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में पृथक-पृथक पुलिस टीम गठित की जाकर अपह्रत बालिकाओं की पतारसी की गयी। इसी तारतम्य में उक्त दोनों बालिकाओं को दिनांक 26.02.23 को भिन्न-भिन्न स्थानों से सकुशल दस्तयाब किया गया।सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. तेजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि संदीप मौर्य, उनि राजाराम वर्मा, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर), प्रआर राजेश शर्मा, प्रआर सुर्यप्रकाश शर्मा, प्रआर महेश शर्मा, आर दीपक मीणा, आर नरेन्द्र सिंह, आर कंवरलाल, आर उदल सिंह, आर हेमन्त सिंह, आर पवन मोड़, आर रविन्द्र सिंह, आर हुकुम सिंह, मआर कविता, मआर रिंकु, मआर जमना , मआर ऋतु कुंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments