डिकेन/ रतनगढ़:- देश आजाद होने के बाद से ही पूरे देश भर में भाजपा और कांग्रेस का राज रहा है के बावजूद आज जनता को मूलभूत सुविधाओं के रूप में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली सस्ती और आमजन को सर्व सुलभ त्वरित न्याय व्यवस्था और साथ ही सालों से निवास और खेती बाड़ी कर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे आम गरीब नागरिकों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है उक्त बातें आज आम आदमी पार्टी के रतनगढ़-डिकेन सदस्यता अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी के जावद विधानसभा प्रभारी श्री सुधीर गांधी और संगठन सचिव डॉ राजू जी पाल ने एक संयुक्त प्रेस नोट के माध्यम से कहते हुए आगे बताया कि देश में आज बढ़ती हुई महंगाई और भय ,भूख ,और भ्रष्टाचार के कारण देश में आज नागरिकों का जीना मुश्किल हो गया है साथ ही लोगों ने सदस्यता अभियान के दौरान बताया कि वह भाजपा की फूट डालो और राज करो ,धर्म - जाति और फर्जी राष्ट्रवाद की राजनीति से वह तंग आकर आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पवन दमामी,राकेश, गणेश जी गुर्जर ,मांगीलाल जी गुर्जर ,कैलाश जी राठौड़ ,रमेश जी सुथार, राजू भाई भील, कन्हैया लाल जी मालवी, विष्णु जी पाटीदार ,मांगू नाथ ,गोकुल राम जी, मंगल राम जी गुर्जर आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की डिकेन के पवन दमामी ने अपने कई साथियों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बताया कि वह सालों से जिस जमीन पर रह रहे हैं जहां अपनी खेती बाड़ी कर रहे हैं उसका मालिकाना हक आज दिन तक हमको भाजपा कांग्रेश नहीं दिला पाई है वह इसके नाम पर सालों से हमारे वोट लेकर हमें भ्रमित करती रही है। श्री दमामी ने आगे बताया कि हमें हर छोटे बड़े काम के लिए बार-बार नगर पंचायत के चक्कर काटने पड़ते हैं और वहां हमारा कोई काम नहीं हो रहा है। रतनगढ़ में व्यापारियों एवं निवासियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घाट के सुधारीकरण के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं सड़क की ऊंचाई का अनुपात अधिक हो जाने के कारण आने वाले समय में उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा इस समस्या की ओर की और उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बताया आज के सदस्य अभियान में उदय राम जी जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी लोकेश पाल पहलाद रेगर पवन दमामी आदि कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे
0 Comments