नीमच, 4 जनवरी 2023, कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा नीमच जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों एंव आंगनवाडी तथा सभी बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए, छात्र हित में जिले में नर्सरी कक्षा से 5वीं तक संचालित सभी विद्यालयों के संचालन का समय प्रात: 9 बजे से नियत किया गया है कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार 5 जनवरी 2023 से आगामी आदेश होने तक सभी शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त विद्यालयों एंव आंगनवाडी तथा सभी बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक की कक्षाएं प्रात: 9 बजे के पूर्व प्रारम्भ नहीं की जायेगी। शेष कक्षाओं के संचालन का समय के लिए विद्यालय प्रबंधन छात्र हित में स्वंय निर्णय ले सकेगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
0 Comments