नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों को गिरफ्तारी करने तथा लंबित गुमइंसान को बरामद करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा विगत दिनो पोस्ट आफीस में गबन करने वाले 3 हजार के ईनामी बदमाष को गिरफ्तार किया गया तथा अलग अलग स्थानो से गुमषुदा दो गुमइंसान महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब।संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.10.2017 से पोस्ट आफीस शाखा आंत्रीमाता मे पदस्थ डाकीया सुरेष द्वारा सुकन्या समृध्दी योजना में लोगो से किस्ते लेकर उसे डाकघर में जमा नही कर गबन किया गया जिस पर दिलीप कुमार पिता व्यंकटलाल गुप्ता उम्र 53 साल नि0 सहायक डाक अधीक्षक डाकघर मंदसौर की और से थाना मनासा पर अपराध क्रं 456/2022 धारा 409 भादवि का पंजिबध्द कर आरोपी सुरेष पिता गज्जु भुरीया जाति भील उम्र 29 साल नि0 कुंदनपुर थाना राणपुर जिला झाबुआ हाल सेमली थाना पिपल्यामण्डी की तलाष की गयी जो घटना दिनांक से अपनी सकुनत से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 3000 रूपयें की ईनामी उदघोंषणा भी की गयी थी थाना मनासा की विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेष पिता गज्जु भुरीया जाति भील उम्र 29 साल नि0 कुंदनपुर थाना राणपुर जिला झाबुआ हाल सेमली थाना पिपल्यामण्डी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय मनासा मे पेष किया गया। जिससे पी आर लेकर पूछताछ की जा रही हैं गिरफ्तार आरोपी सुरेष पिता गज्जु भुरीया जाति भील उम्र 29 साल नि कुंदनपुर थाना राणपुर जिला झाबुआ हाल सेमली थाना पिपल्यामण्डी गुमइंसान दस्तयाब- थाना मनासा के गुमइंसान क्रं 105/2022 मंे गुमषुदा आषा(परिवर्तीत नाम) काछी मोहल्ला मनासा से दिनांक 30.12.2022 से अपने घर से लापता थी जिसे सुरक्षित दस्तयाब किया गया है इसी प्रकार गुमइंसान क्रं 01/2023 गुमषुदा आयषा (परिवर्तीत नाम) महागढ से दिनांक 01.01.2023 से अपने घर से लापता थी जिसेे सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर माता पिता के सुपुर्द किया गया है सराहनीय कार्य इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 फतेहसिंह अंाजना, उनि0 भोपालसिंह, प्रआर आर नरेन्द्र नागदा, प्रआर लालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, आर लोकेष मालवीय, आर पंकज भलवारा, आर अनिल असवार, आर अनिल धाकड, मआर पुजा शक्तावत, मआर प्रिया पाटीदार, मआर खुषबु,मआर शेफाली व सेनिक घनष्याम का विषेष योगदान रहा।
0 Comments