Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ताश पतों पर जुआ खेलते 09 अभियुक्त गिरफ्तार,25,000 हजार रूपये नकद जब्त


निम्बाहेडा/4जनवरी पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त (I.P.S.) द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अर्जुन सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  चित्तौडगढ व आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में फूलचन्द टेलर पु.नि.थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा धुडाराम स.उ.नि. मय जाब्ता कानिस्टेबल अमित, रतन, ज्ञानप्रकाश, विजय सिंह की टीम गठित की गई। उक्त टीम ने दिनांक 03.01.2023 की रात्री में मुखबीर की सूचना पर बंजारा बस्ती निम्बाहेडा में ताश पतों पर जुआ खेलते हुये अभियुक्त 1. सुजीत उर्फ निशात पिता उमा शंकर निशात उम्र 23 साल निवासी मोड़ का बालाजी निम्बाहेड़ा 2. कैलाश पिता सुभाष मल जाती माली उम्र 29 साल निवासी आमलीया बाउजी के पास निम्बाहेड़ा 3. कुनाल पिता गुणवन्त सिंहं तोलमबिया जाती टेलर उम्र 22 साल निवासी माहेश्वरी मोहल्ला निम्बाहेड़ा 4. प्रहलाद पिता प्रेमाराम जाती भाम्बी उम्र 25 साल निवासी मेवाती मोहल्ला निम्बाहेड़ा 5. राजेश पिता मेवालाल जाती शर्मा उम्र 22 साल निवासी अम्बानगर निम्बाहेडा 6. शबीर पिता लाल खा जाती मुसलमान उम्र 34 साल निवासी हुडको कालोनी निम्बाहेड़ा 7. अक्षत गौड़ पिता सत्यनारायण गौड़ जाती शर्मा उम्र 21 साल निवासी पेच तलाई निम्बाहेडा 8. दिनदयाल पिता श्री रमेश चन्द्र जाती दमामी उम्र 32 साल निवासी प्रतापगढ़ बाडपुरा मौहल्ला हाल डाक बगंला रोड निम्बाहेड़ा 9 राजु पिता हरीश जाती बंजारा उम्र 24 साल निवासी नया बाजार निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 25000 हजार रूपये की नकद राशि व 02 जोड़ी ताश पतों की जब्त कर थाने पर धारा 13 आर. पी.जी.ओ. एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।पुलिस टीम 1.धुड़ाराम स.उ.नि. कोतवाली निम्बाहेडा |2, अमित कानि नं. 1596 कोतवाली3. रतन सिंह कानि.नं. 586निम्बाहेडा4. ज्ञानप्रकाश कानि. 33,5.विजय सिंह कानि.1162 टीम का योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments