Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वाहन चेकिंग के दौरान जीरन पुलिस ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार


नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में दौरान वाहन चैकिंग में जीरन पुलिस द्वारा कराड़िया-राबडिया आम रोड़ पर एक मोटर सायकल व पिकअप आते दिखी। जिसे रोक कर दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करते नही होना बताया। बाद में संदिग्ध अवस्था होने चालक व वाहन की तलाशी लेते मो.सा. चालक एवं पिकअप के चालक की तलाशी लेते एक पिस्टल व चार जिंदा राउण्ड बरामद किये व मो.सा. पिकअप को विधिवत जप्त किये जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी अशोक पिता राजमल गुर्जर निवासी सुबी छोटी सादरी और गोविंद पिता डाडमचंद सरगरा निवासी दलपतपुरा, थाना जीरन को गिरफ्तार किया है। सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही मे निरी. कन्हैयालाल दांगी, उनि परमानन्द गिरवाल, सउनि सुरेशचन्द्र सोनी, प्रआर रामप्रसाद शर्मा, आरक्षक अजीज खान, ईश्वर प्रजापति, राजाराम जाट और सेनिक शंकरसिंह का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments