मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर आक्या गांव के पास सड़क दुर्घटना मे हुई तीन मौत पर क्षेत्रीय विधायक ने दुख जताया है हालांकि उनके द्वारा ट्वीट नहीं किया गया है सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय विधायक की तरफ से शोक संवेदनाएं चल रही है,, बता दें कि फोरलेन निर्माण में हुई अनियमितताओं के कारण मानन खेड़ा टोल टैक्स से नीमच तक रोड को छोटा कर दिया गया निर्माण के समय विरोधाभास की वजह से सरकार ने जो रोड समिति फोरलेन निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए बनाई थी उस समिति ने मंदसौर नीमच मैं फोरलेन निर्माण मैं सड़क की चौड़ाई पर ध्यान दिया होता तो शायद दुर्घटनाओं पर विराम लग सकता था अधिकतर एक्सीडेंट तो छोटी सड़क की वजह से ही हो रहे हैं पिछले महीने मैं नया खेड़ा सवेरा ढाबे के पास ऐसी दुर्घटना हुई थी आए दिन फोरलेन पर होती दुर्घटनाओं के जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होना चाहिए परंतु अब तक कार्रवाई को लेकर किसी ने पहल नहीं की,,,
0 Comments