रतलाम । दिनांक 09.12.22 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सालाखेड़ी में अज्ञात आरोपियों के द्वारा सेंट्रल बैंक के ताले तोड़कर तथा एटीएम के ताले तोड़कर एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया था, जिस पर थाना स्टेशन रोड रतलाम में अपराध क्रमांक 847/22 धारा 457, 511, 427 भारतीय दंड विधान का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड श्री किशोर कुमार पाटन वाला के निर्देशन में आरोपी अज्ञात होने से सघन पतारशी एवं गिरफ्तारी हेतु उनि सतेन्द्र रघुवंशी चौकी प्रभारी सालाखेड़ी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.12.2022 को आरोपी अविनाश पिता हिम्मत पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर रतलाम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य साथियों रुकेश पिता सुरेश पारदी, बाला उर्फ चंदन पिता बदाम पारदी तथा गुड्डू पिता श्यामलाल पारदी निवासी बजरंग नगर रतलाम को घटना में शामिल होना बताया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा गिरफ्तार आरोपी :- अविनाश पिता हिम्मत पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर रतलाम शेष आरोपी 1 रुकेश पिता सुरेश पारदी 2 बाला उर्फ चंदन पिता बदाम पारदी 3 गुड्डू पिता श्यामलाल पारदी निवासी बजरंग नगर रतलाम महत्वपूर्ण भूमिकाअज्ञात आरोपी की पतारशी तथा गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक लाखन सिंह आरक्षक अभिषेक पाठक आरक्षक निलेश पाठक, आरक्षक दीपक मकवाना आरक्षक शाम दयाल राठौर, सैनिक शोएब खान एवं सायबर सेल के आर. विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments