मंदसौर के थाना दलौदा के ग्राम आक्या के पास महु नीमच हाईवे के पास शाम 5.30 बजे अज्ञात ट्रक चालक ने सफेद कलर की मारुति स्वीफट वीडीआई क एमपी 44 सी ए 2499 को टक्कर मार दी थी जिसमें एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी एवं चार महिलाओं को जिला चिकित्सालय मंदसौर लाया गया था जिसमें से दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। थाना दलौदा द्वारा अज्ञात ट्रक एवं चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर श्री नरेन्द्र सोलंकी को घटना स्थल निरीक्षण एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मामले में ट्रक एवं उसका चालक अज्ञात होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी दलौदा उनि श्री संजीव परिहार के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग अलग टीम
बनाकर हाईवे पर स्थित टोल नाके एवं व्यवसायिक संस्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया एवं घटना समय के सुसंगत समय के पहले एवं बाद के फुटेज को चैक कर अज्ञात ट्रक की शिनाख्त करने के तत्परतापूर्ण सुक्ष्मता से प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरुप भावगढ फंटे पर स्थित सीसीटीवी में एक ट्रक दिखाई दिया जिसका पिछला बॉया हिस्सा टुटा होकर उस हिस्से की त्रिपाल फटी हुई परिलक्षित हुई उक्त सीसीटीवी फुटेज में ट्रक की दृश्यता धुंधली होने के कारण समय के आधार पर माननखेडा टोल एवं पिपलियामण्डी टोल के सीसीटीवी फुटेज को चैक करते ट्रक का नंबर RJ23GA3013 होना पाया गया। टीम द्वारा सुक्ष्मता से अवलोकन करने पर उक्त ट्रक घटना के पूर्व बाया हिस्सा सही होना एवं घटना बाद बॉय हिस्सा टुटा होना पाया गया जिसके आधार पर ट्रक की पतारसी की गई। ट्रक की शिनाख्त होने के बाद ट्रक का नंबर RJ23 जिला सीकर राज्य राजस्थान का होने से
पुलिस टीम को तत्काल नीमच होते हुए राजस्थान की ओर रवाना किया गया जिनके द्वारा टोल नाके एवं राजस्थान पुलिस की मदद से भीलवाडा से अजमेर रोड पर राईला के निकट पकडा तथा आरोपी पिता पुत्र ट्रक चालक एवं क्लीनर को गिरफतार किया गया गिरफतार आरोपी का नाम :-01 ट्रक चालक सुखदेव पिता नाराणा राम जाट उम्र 70 साल नि कटराथल सीकर राजस्थान 02 क्लीनर मुकेश कुमार पिता सुखदेव जाट उम्र 24 साल नि कटराथल सीकर राजस्थान जप्तशुदा ट्रक :- RJ23GA3013 सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिह परिहार, सउनि प्रमोद सिंह तोमर, प्रआर 102 जितेन्द्र सिह, प्रआर शेलेन्द्र सिह, प्रआर 30 नरेन्द्र सिह चौहान, आर 67 उमंग शर्मा, आर अनिल आर्य, आर राजपाल, आर० राकेश शर्मा, आर० पप्पु सिह डोडिया, आर सुनिल कुमावत की उल्लेखनीय एवं सराहनीय भुमिका रही है मामला संवेदनशीलता एवं गंभीर होने के कारण थाना दलौदा द्वारा तत्काल ट्रक की शिनाख्त कर चालक
एवं क्लीनर को गिरफतार करने पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा पृथक से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं।
0 Comments