Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

करोड़ों रुपए से बना डाक्टर रघुवीर सिंह महा विद्यालय कालेज समय से पहले दिवारे एवं कालम अपना अस्तित्व बया करती दिखाई दी अब देखना होगा कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारी एक्शन लेते है या नहीं


सीतामऊ डाक्टर रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर में  जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा के पदभार ग्रहण समारोह उपस्थित कई बड़े बड़े नेता जिसमे क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग एवं पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी मंचासीन थे लेकिन शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया शाकीय महा विद्यालय कालेज में इंजीनियर एवं निर्माण एजेंसी ठेकेदार ने इस करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में भरी भरकम भ्रष्टाचार किया होगा.? क्यू की आज इस आयोजन के बाद जब बिल्डिंग की दीवारों एवं बड़े बड़े आरसीसी  कालम अभी से अपना अस्तित्व खोते दिखाई दे रही है दीवारों पे हाथ लगाने से ही प्लास्तर खिरता दिखाई दे रहा है पर किसी जनप्रती निधि की इस बिल्डिंग पर नजर नहीं पड़ी किया क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग एवं प्रशासनिक अधिकारी एक्शन लेंगे या नही क्यू की ये सब इंजीनियर की अनदेखी के कारण शासन के पैसे का सद उपयोग की बजाय दुर्पयोग हो रहा हे। क्यू की सीतामऊ तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत के ग्राम शिवगढ़ में लाखो रुपए से  बन रहा उप स्वास्थ्य भवन जिसमे भी घटिया सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है वहा पर भी दीवारों पे हाथ लगाने से पलास्तर खुलता दिखाई दे रहा हे पर किसी जवाबदार अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि की नींद तक नहीं खुली हे किया अगर ध्यान नहीं दिया जाता हे तो शायद दाल में काला हो सकता है.? या फिर पूरी की पूरी दाल ही काली हे.? क्यू की दोनो में से एक तो हो सकती हे ध्यान न देना घटिया निर्माण के चलते अब देखना होगा कि कालेज एवं शिवगढ़ में उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा घटिया निर्माण कार्य के ऊपर संज्ञान लेते हे या नही

Post a Comment

0 Comments