Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर खाटू श्याम मंदिर के पूज्य पुजारी श्री आशीष जी शर्मा को मंदसौर,मल्हारगढ़,रतलाम,जावरा, नीमच,मनासा के श्याम प्रेमियों ने भावभीनी विदाई दी

मंदसौर:- मंदसौर खाटू श्याम मंदिर के पूज्य पुजारी श्री आशीष जी शर्मा को मंदसौर,मल्हारगढ़,रतलाम,जावरा, नीमच,मनासा के श्याम प्रेमियों ने भावभीनी विदाई दी मंदिर समिति द्वारा जबरदस्ती थोपे गए फैसलों के विरोध स्वरूप उठाया गया प्रभु हित में गुरुजी द्वारा कदम पूर्व में भी मंदिर रह चुका सुर्खियों में चाहे दान पेटी को गोपनीय रूप से खोलने का हो या पैदल यात्रियों के तिरस्कार का मामला हो ऐसा भी सुनने में आया है कि मंदिर सिक्योरिटी वालों को जय श्री श्याम बोलने पर भी मना किया गया जो भी हो आज हजारों श्याम प्रेमी का नाता मंदसौर से टूट गया,मंदसौर एवम आसपास के क्षेत्र के श्याम प्रेमियों ने मंदिर में गुरुजी द्वारा आरती करने के पश्चात परिवार सहित बग्गी में बैठा कर बैंड बाजे,आतिशबाजी के साथ मंदसौर मंदिर से बालाजी मंदिर तक गिरते हुवे पानी में चल समारोह द्वारा मंदसौर से विदाई दी। गुरुजी का मल्हारगढ़ में भव्य स्वागत खाटू श्याम मंदिर निर्माण समिति मल्हारगढ़ एवम श्याम प्रेमियों द्वारा किया गया गुरुजी से मल्हारगढ़ में निर्माणाधीन खाटू नरेश के मंदिर की जिम्मेदारी लेने की विनती की गई साथ ही रतलाम से आए श्याम प्रेमियों द्वारा रतलाम खाटू नरेश के मंदिर की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया गया गुरुजी द्वारा पैतृक गांव जाने के बाद ही कोई फैसला लेने की बात कही गई इसके बाद,राजाराम साख सोसायटी,मुरलीवाला भोजनालय पर गुरुजी का पूजन किया गया लस्सी मक्खन ढाबे पर श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत कर सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण कर गुरुजी को विदा किया गया इस अवसर पर गुरुजी आशीष जी शर्मा की धर्मपत्नी बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments