मनासा में अवैध रूप से घरेलु गेस सिलेडर से वाहनो में गेस भरने वाले उपकरण रीफीलिंग मशीन सहीत 19 गेस की टंकीया जप्त, साथ ही दो व्यक्तियों की विरूध्द मामला दर्ज व गिरफ्तार नीमच शासन द्वारा माफियाओं के विरूध्द कार्यवाही हैतु चलाये जा रहै अभीयान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से घरेलु गेस सिलेंडर से वाहनो में गेस भरने वाले दो व्यक्तियों के विरूध्द मामला दर्ज किया साथ ही गेस भरने के उपकरण के साथ 19 गेस टंकीया भी जप्त की गयी है थाना मनासा पुलिस को मुखबिर द्वारा चोधरी कालोनी मनासा स्थित घरेलु गेस सिलेंडर से वाहनो में अवैध प्रकार से गेस भरने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए चोधरी कालोनी मनासा से हेमेन्द्र कुषवाह की दुकान पर अवैध रूप से आरोपी तरुण पिता मुकेश रावत उम्र 30 साल निवासी घाटी मोहल्ला मनासा व दुकान मालिक हेमेन्द्रसिह पिता प्रहलाद सिह कुशवाह उम्र 47 साल निवासी जुनासात मनासा द्वारा अवैध रूप से घरेलु गेस टंकिया से वाहन में अवैध रूप से गेस भरने संबंधी कार्य किया जा रहा था जो आरोपी हेमेन्द्र कुषवाह की दुकान से 10 टंकिया इंडेन गेस की भरी हुई व एक खाली तथा एचपी गेस कंपंनी की 07 टंकिया भरी हुई व एक खाली कुल 19 गेस की टंकिया व रिफलिंग मषीन पाईप पाना तथा 23790 रूपये नगदी जप्त किया जाकर आरोपी तरुण पिता मुकेश रावत उम्र 30 साल निवासी घाटी मोहल्ला मनासा व दुकान मालिक हेमेन्द्रसिह पिता प्रहलाद सिह कुशवाह उम्र 47 साल निवासी जुनासात मनासा के विरूध्द आवष्यक वस्तु अधिनीयम के तहत प्रकरण पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि0 फतेहसिंह आंजना, सउनि0 भोपालसिंह, आर धमेन्द्रसिंह, आर देवेन्द्र, आर पंकज राठोर, आर दिपक सेन, सेनिक घनष्याम का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments