Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भानपुरा थाने मे पदस्थ एस आई अशोक शुक्ला ने की आत्महत्या, एसआई शुक्ला इससे पूर्व बोलिया चौकी पर पदस्थ थे, 10-15 दिन पूर्व ही इन्हें भानपुरा थाने भेजा गया था शुक्ला ने भानपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था, वहीं पर अभी से कुछ देर पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की है


मंदसौर जिले के भानपुरा थाने पर पदस्थ एक एसआई के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते अपने मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच चल रही है।  भानपुरा थाने पर पदस्थ उपनिरीक्षक अशोक शुक्ला ने अज्ञात करने के चलते अपने ही मकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अशोक शुक्ला इससे पूर्व बोलिया चौकी पर पदस्थ थे। 10-15 दिन पूर्व ही इन्हें भानपुरा भेजा गया था। इन्होंने भानपुरा में एक किराये का कमरा ले रखा था। वहीं पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पंचनामा बनाया गया और इस मामले की फ़िलहाल जांच चल रही है। वहीं एसआई अशोक शुक्ला के परिजनों जो की भोपाल रहते है उन्हें खबर दी गई और परिवार वाले भी भोपाल से रवाना हो गए है है।

Post a Comment

0 Comments