सिंगोली :- श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी, मेवाड़ बिजौलिया, जिला-भीलवाडा (राजस्थान) द्वारा आज दिनांक 25-11-2022 को श्री बघेरवाल पारमार्थिक सोसाइटी मेवाड़ द्वारा बघेरवाल समाज के प्रतिभावान व होनहार छात्र को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की और से प्रथम लेपटॉप प्रदान किया गया है इस अवसर अध्यक्ष श्री मान भगवती लाल जी मोहिवाल बोराव, श्री कल्याणमल जी धानोत्या रावतभाटा, मेवाड़ प्रांत युवा परिषद अध्यक्ष श्री लाभचंद्र जी सिलोरिया ठुकराई, श्री निर्मल कुमार जी साकुण्या सिंगोली, श्री पुष्पचंद्र जी धानोत्या सिंगोली, पंकज जी बागडिया सिंगोली, अनिल जी सामरिया सिंगोली पुष्पचंद्र जी बगडा सिंगोली, विनोद जी ठग सिंगोली आदि समाज जन उपस्थित थे|समाज के प्रतिभावान एंव होनहार छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क लेपटॉप देने कि यह योजना हर वर्ष जारी रहेगी|
0 Comments