Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रमों का भव्य शुभारंभ


मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में 1 से 7 नवंबर तक चलने वाले मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रमों का भव्य शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर रात में महाविद्यालय भवन पर रोशनी सज्जा की गई। भवन के प्रवेश द्वार को रांगोली से सजाया गया। विद्यार्थियों द्वारा मप्र के गठन, सभ्यता-संस्कृति, रहन-सहन आदि पहलूओं पर अपनें विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित महाविद्यालयीन स्टाफ और विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में सरस्वती वंदना का गान किया डॉ.डी.के. भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी ने आत्मनिर्भर मप्र की संकल्पना से विद्यार्थियों को परिचित कराया। संस्था प्राचार्य डॉ. आर. के. झा ने मप्र की स्थापना, राज्य पुनर्गठन के इतिहास, अर्थव्यवस्था एवं आर्थिक विकास के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति को समाहित करते हुए मप्र के गौरव पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मप्र की विशेषताओं से परिचित कराया कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा समवेत स्वर में मप्र गान हुआ कार्यक्रम का प्रभावी  संचालन डॉ. गिरीश कुमार शर्मा व आभार डॉ. सुनीता जैन ने माना ।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments