Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ऑपरेशन मुस्कान वायडी.नगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 10 साल पुर्व गुम हुई नाबालिग बालिका दस्तयाब


मंदसौर  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर के निर्देशन मे गुम नाबालिक बालक-बालिकाऔ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत , निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे थाना वायडी नगर मन्दसौर क्षेत्रान्तर्गत  10 वर्ष पुर्व 2012 में हुई नाबालिग अपह्रता को किया दस्तयाब  घटनाक्रम- दिनांक 01.09.2022 को फरियादिया  सीता बाई पति रामचन्द्र रावत मीणा उम्र 40 साल निवासी धामनिया थाना जीरन नीमच वर्तमान पता 500 क्वार्टर मन्दसौर ने थाना हाजिर होकर रिपोर्ट किया की मेरी छोटी बेट राजु बाई पिता रामचन्द्र रावत उम्र 16 साल घर से बिना बताये कही चली गई है । उक्त सुचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा गया उक्त गंभीर सुचना के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर से प्राप्त निर्देशो पर थाना प्रभारी वायडी नगर मन्दसौर पर गुमशुदगी दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं अलग अलग टीमों का गठन कर  दस्तयाबी हेतु लगातार अथक प्रयास किये व पुलिस नियन्त्रण कक्ष मन्दसौर से आस-पास के जिलो में सुचना प्रसारित  की गई । किन्तु कोई सार्थक परिणाम प्राप्त नही हो सके थे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जिला मंदसौर* के द्वारा गुम नाबालिक बालक-बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपर्हता राजूबाई की अदम दस्तयाबी को चुनौती के रुप में लेते हुए, अपने प्रेरणादायी निर्देशन मे  थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में पुनः अलग – अलग टीमो का गठन किया, जिसके परिणामस्वरुप उक्त अपर्हता के दस्तयाबी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।  उनि सुधाकर राव पाटील, प्र.आर. 488 राकेश गेहलोत, म.आर. 585 खुश्बू की टीम को राजस्थान तरफ रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा अपह्रता के संबंध में जानकारी जुटाई तथा जिला बूंदी के थाना दबलाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दराका नयागांव  (राजस्थान) से अपर्हता राजूबाई को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की एवं अपर्हता राजूबाई  को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया सराहनिय कार्यः-निरीक्षक जितेन्द्र पाठक,  उनि सुधाकर राव पाटील, उनि नेहा ओरा जैन, प्र.आर. 488 राकेश गेहलोत, आर. 324 विनय कुमार, आर. 573 अनिल टेलर, म.आर. 585 खुश्बू , म.आर. 836 तुलसी पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments