नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में व मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे के नेतृत्व में मनासा थाना प्रभारी फतेहसिंह आंजना, रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद सहित टीम ने रामपुरा क्षेत्र के पालरा गाँव के पास 3 अवैध अफीम के खेत व पाँच अवैध गाँजा के खेत पर मारा छापा करोड़ो रूपये कीमती मादक पदार्थ की अवैध खेती पर की कार्यवाही। प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुरा क्षेत्र के पालरा गांव में अवैध गांजा ओर अफीम की खेती की जा रही थी। नीमच पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर थाना रामपुरा, मनासा, कुकड़ेश्वर की पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थों के विरुद्ध दबिश देते हुए। अवैध गांजा व अफीम की खेती के पौधों को जप्त कर कार्यवाही की। और खेती करने वालो के बारे में पता लगाकर मामले को जांच में लिया गया।
0 Comments