Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडपिया कस्बे में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम में भगवान श्री सांवरिया जी मंदिर में मंगलवार को राज भोग आरती के बाद भंडार खिला । इसमें पहले दिन 07 करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की राशि निकाली है


जानकारी के अनुसार भगवान श्री सांवरिया सेठ के दो दिवसीय मेले के पिछले दिन मंगलवार कृष्ण पक्ष चतुर्थी को भगवान श्री सांवरिया सेठ का भंडारा खोला गया! श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर बोर्ड सदस्य संजय कुमार अशोक कुमार शर्मा श्रीलाल कुलमी भेरूलाल सोनी प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर पूर्व प्रशासन अधिकारी कैलाश चंद्र संपदा गौशाला प्रभारी कालू राम तेली सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंक के कर्मचारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया भगवान श्री सांवरिया से के भंडारे से प्राप्त राशि में से मंगलवार को 07 करोड़ 10 लाख 76 हजार ₹500 की राशि की ही गणना हो पाई!गणना से शेष बची राशि की गणना भगवान श्री सांवरिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद में की जाएगी इधर श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना भी मानसिक मेले के बाद में की जाएगी भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से तथा भेंट कक्ष कार्यालय में प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन भी मासिक मेले के बाद किया जाएगा भंडार की गणना के दौरान संभागीय आयुक्त था आईजी उदयपुर भी पहुंचे थे!

Post a Comment

0 Comments