Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना ने कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौपे निम्बाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 19 कनिष्ठ सहायकों ने कार्यभार ग्रहण किया


निम्बाहेड़ा 01नवम्बर,22 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम प्रावधानों के अनुसार कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 में प्रतिक्षा सूचि में चयनीत 19 कनिष्ठ सहायकों का पंचायत समिति निम्बाहेड़ा में पदस्थापन हुआ इस क्रम में मंगलवार को राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलालजी आंजना साहब द्वारा पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को19 नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौपकर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान नवनियुक्त 19 कनिष्ठ सहायकों ने माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलालजी आंजना साहब का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर बुके भेटकर आभार व्यक्त किया। नवनियुक्त 19 कनिष्ठ सहायकों ने राजस्थान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोकजी गहलोत साहब, माननीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमान रमेश जी मीणा साहब एवं माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविनाश करजगीर एवं पंचायत समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments