मंदसौर/नीमच/रतलाम---मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन ने मध्यप्रदेश की भाजपा शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है की है शिवराज सिंह चौहान नही चाहते की केश शिल्पी सेन समाज की आर्थिक उन्नति विकास के साथ -साथ आत्मनिर्भर और अधिकार संपन्न के साथ जीवन यापन कर सकें आज हालत यह है की शिवराज सिंह चौहान जो की केश शिल्पी सेन समाज के लिए बडी बडी बातें तो बहुत करते है पर समाज की उन्नति लिए आज तक कौई ठोस कदम नही उठाया । जब की कांग्रेस की राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने केश शिल्पी सेन समाज के संपूर्ण विकास के लिए अपने अपने प्रदेशें मे केश शिल्पी बोर्डो का गठन कर दिया है और साथ ही केश शिल्पी सेन समाज को समाजिक नेतृत्व प्रधान किया व समाजिक उन्नति,विकास व सम्मान से जीने के लिए अनेक योजनाओं का लाभ दे रही है । मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्य्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अभी तक मध्यप्रदेश में केश शिल्पी मंडल का गठन नही किया है । सागर जिले के स्थानीय प्रशासन ने जो सेन समाज के गौरव जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जो अपमान किया है वो सेन समाज कभी भी नही भूल सकता है एवं सेन समाज के देव पुरूष संत श्री सेन जी महाराज की जन्मस्थली का निर्माण भी नही करया गया है । आज केश शिल्पी सेन समाज सोचने के लिए मजबूर है। आखिर मध्यप्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार सेन समाज से कौनसा बदला ले रही है । यह जानकारी मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी तुलसीराम राठौर मंदसौर ने दी है।
फोटो
0 Comments