नीमच 20 अक्टूबर 2022, प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल उचित मूल्य दुकानों पर नेट कनेक्टिविटी एवं वाई-फाई की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पीएमवाणी की कार्यशाला का आयोजन गत दिवस जिला पंचायत में सम्पन्न हुआ। जिसमे डाटा एयर कंपनी के पीएम वाणी कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री लोकेन्द्रसिंह राठौर कम्पनी के म.प्र.प्रभारी श्री रविन्द्र पाटीदार एवं मनीष पाटीदार ने योजना के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जावदश्री जितेन्द्र नागरखाद्य निरिक्षक एवं जिले के सभी सेल्समेन उपस्थित थे। अब सरकारी राशन की दुकानों पर अब अनाज, आटा,दाल के साथ इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। कंपनी के एमडी श्री लोकेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया, कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की पीएम वाणी योजनान्तर्गत नीमच जिले में अब पब्लिक डाटा ऑफिस खोले जायेगे। इससे राशन डीलर डाटा एयर इंदौर कार्यालय से संपर्क कर PDO बनाकर ग्राहकों को सस्ते दर पर इंटरनेट डाटा बेच पाएंगे। इस हेतु लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई टेक्स(ऐजीआर)देना पड़ेगा। केवल अपनी दुकान पर इंटरनेट कनेक्शन लेना है, जो किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी से प्राप्त कर सकता है, जो न्यूनतम 300 एमबीपीएस का हो केंद्र सरकार की योजना के तहत पब्लिक डाटा ऑफिस से लोगों को डाटा मिलेगा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर ने बताया ,किकेंद्र सरकार व राज्य सरकार, सरकारी राशन दुकान के संचालकों को वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाने के लिए प्रेरित कर रही है।जिससे लोगों को सस्ती दरों पर डाटा मिल सके और सरकारी राशन दुकान संचालकों को अतिरिक्त आय मिल सके। डाटा एयर कंपनी के अधिकारी ने बताया, कि राशन डीलर एक से ज्यादा भी हॉट स्पॉट लगा सकता है। इससे राशन डीलर प्रतिमाह 3 हजार से 12 हजार 500 तक की आय प्राप्त कर सकता है।आम व्यक्ति राशन की दुकान के पास जाकर अपने मोबाइल में वायफाय को खोलेगा और पीएम वाणी को सिलेक्ट करेगा। उसके बाद अपना मोबाइल का नम्बर डालेगा और ओटीपी प्राप्त करेगा। उस ओटीपीको डाटा एयर का पेज खुला उसमें इंटरकर, अपने मोबाइल को एक बार पंजीकरण कर, गूगल प्ले स्टोर से डाटा एयर का ऐप डाउनलोड करने पर ग्राहक का इंटरनेट चालू हो जायेगा। प्लान समाप्त होने पर ग्राहक को कंपनी की तरफ से रिचार्ज के लिये मेसेज जायेगा और ग्राहक अपना डाटा प्लान चयन कर, ऑनलाइन ही प्लान का भुगतान करेगा, जिसे कंपनी राशन डीलर के खाते में भेज देगी। इस प्रकार प्रत्येक राशन डीलर को कमाई होगी।कंपनी राशन डीलर को सहयोग करेगी इसकी शुरुआत जल्द ही कंट्रोल दुकान से होने जा रही है।इस दुकान को डेटाएयर का पीडीओ(पब्लिक डॉटाऑफिस)बनाया जा रहा है,इसकी रेंज आस-पास के 300 मीटर तक एरिया में रहेगी।जरूरतमंद इसके संपर्क में आकर रजिस्टर्ड होने के बाद वाई-फाई व इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।जिले में यह पहला अवसर है,कि पीएम वाणी(वाई-फाई एक्सेस नेटवर्कइंटरफेस)योजना प्रारंभ होने जा रही है, जो केंद्र सरकार के संचार मंत्रालय ने इंटरनेट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तैयार व शुरू की थीं।इसका बड़ा उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना है।जिले में इसके लिए सभी कंट्रोल की दुकानों को पाइंट बनाया जा रहा है,जो अति शीघ्र सपूर्ण जिले में दिसम्बर माह तक सपूर्ण जिले की 200 राशन की दुकाने पर सेवाए शुरू होजाएगी जहां से जरूरतमंद व्यापारी, आम व्यक्ति, स्टूडेंट, गृहणिया आदि हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।कार्य्रकम में डाटा एयर के प्रबंध निदेशक श्री लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया, म.प्र.जिला नीमच के डी.एस.ओ. श्री दिवाकर एवं सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सेल्समेन उपस्थित थे।
0 Comments