निम्बाहेड़ा 02/10/2022 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मंत्री आंजना द्वारा चिकित्सालय की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए चिकित्सालय परिसर में स्थित मरीज पंजीकरण कक्ष के उपर लगी हुई एलईडी का रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ किया। पी.एम.ओं डाॅ. कमलेश बाबेल द्वारा मंत्री आंजना को जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी उक्त एलईडी में डिस्पले होगी। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय पी.एम.ओ. डाॅ कमलेश बाबेल को आवश्यक निर्देश देकर तुरन्त कार्यवाही हेतु कहा साथ ही चिकित्सको, नर्सिग स्टाफ, भर्ती मरीजो व उनके परिजनो से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनो ओर सुविधाओ के बारे में फीडबेक लिया इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंन्द्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, जिला कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खटीक, विधानसभा युवक कांगे्रस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ब्लाॅक संयोजक महेश धूत, ओकाफ सदर एवं पालिका वरिष्ठ पार्षद सलीम चाचा, पूर्व ओकाफ सदर बदरूद्दीन मंसूरी, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबुलाल आंजना, अध्यक्ष नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जाहिद भाई बेट्रीवाले, जिला 15 सुत्रिय कमेटी सदस्य नुसरत खान, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, पार्षद बंशीलाल राईवाल, राजेश सांड, मुस्कान सोसायटी अध्यक्ष एवं पार्षद शमशु कमर, अतीक खान, ओम बाहेती, भानुप्रताप सिंह, मुकेश मेघवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, इशहार खान, शान्तिलाल लाडना, मानमल शर्मा, माणकलाल बजाज अध्यक्ष जी.एस.एस. लसड़ावन नंदलाल सुथार, कमलेश खटीक, बाबू खा मेव,सुरेश जाट, गफफार मंसूरी, गुलशेर खान, रमेश तेली, अली मोहम्मद, फरीद खान, जाकिर मंसूरी, नाथुलाल जटिया, मोती पूर्सवानी, मामुर खा मेव, बम्हलाल उपाध्याय, भोलाराम भांभी, अब्दुल शाकिर गौरी, निजामुद्दीन गौरी एवं भगवतीलाल गायरी उपस्थित थे।
0 Comments