Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निजी बस संचालकों की मनमानी से यात्री परेशान नीमच में निजी बसों की मनमानी से सरकारी बसों के अभाव में निजी बस चालकों द्वारा धड़ल्ले से लगेज लाया ले जा रहा हैं जिसकी वजह से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बे-रोकटोक ओवरलोडिंग वाहनों को नीमच से भोपाल जाने वाली अशोक ट्रेवल्स बस के संचालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


नीमच में निजी बसों की मनमानी  से सरकारी बसों के अभाव में निजी बस चालकों द्वारा धड़ल्ले से लगेज लाया ले जा रहा हैं  जिसकी वजह से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बे-रोकटोक ओवरलोडिंग वाहनों को नीमच से भोपाल  जाने वाली अशोक ट्रेवल्स बस  के संचालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा निजीबसों में लोगों को ठूंस ठूंसकर भरा जाता है बसें के ऊपर नीचे खचाखच भरी होने से किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता जिसके कारण लोगों को मजबूरी में निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा है।। निजी बस चालकों के मनमाने रवैये के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही इन दिनों निजी बस संचालकों का आतंक छाया हुआ है। कस्बे में रोडवेज बस नहीं होने से आमजन को निजी बसों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है।  इस कारण मजबूरी में यात्रियों को निजी बसों से जाना पड़ता है। निजी बसों द्वारा कोई निश्चित किराया तय नहीं किया गया है। वे यात्रियों से मुंह मांगा किराया वसूल रहे हैं और यात्रियों को मजबूरी में उन्हें देना पड़ता है। रोडवेज बसों के अभाव में आमजन को इनका शिकार होना पड़ रहा है।  इन शहरों से ज्यादातर सामान आता हैं। लगेज के किराए को लेकर भी व्यापारी वर्ग निजी बस चालकों पर आरोप लगाते  हैं  ओवरलोडिंग सरकारी बसों के अभाव में निजी बस चालकों द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोडिंग की जाती है। यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बे-रोकटोक ओवरलोडिंग वाहनों को दौड़ा रहे हैं नीमच से भोपाल जाने वाली बस अशोक ट्रेवल्स के संचालक  यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं कभीभी हो सकता है बड़ा हादसा निजीबसों में लोगों को ठूंस ठूंसकर भरा जाता है बसें के ऊपर नीचे खचाखच भारी लगेज होने से यात्री परेशान है बसों को 2,, 2 घंटे तक रोके रखा जाता हैं भारी लगेज चढ़ाया जाता है जिससे किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है ये डेली नीमच से सायं (7:00pm) से भोपाल ओर भोपाल(7:15pm) से नीमच चलती हैं ओर सामान रोज इंदौर से लोड होता हैं व  मंदसौर मे उतरता हैं.... जिसके कारण गाड़ी दो घंटे लेट आती हैं.ओर ये सामान डेली इंदौर (11:00pm) पर चढ़ता है.जिसकी वजह से यात्री बहुत परेशान होते है अशोक ट्रेवल्स कि बस से इससे पहले भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं अब तो सिर्फ प्रशासन को इस पर कार्यवाही की जरूरत है

Post a Comment

0 Comments