Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

टिफिन का ढक्कन पटाखे के उपर रखकर फोड रही थी युवति, फटने के बाद टिफिन का किनारा पेट में घुसा, मौत


मंदसौर। भावगढ थाना क्षेत्र के ग्राम करजू में माली समाज की 20 वर्षीय टीना पिता गोवर्धनलाल माली परिवार के साथ बुधवार को दिवाली गोवर्धन पूजा का जश्न मना रही थी। टिफिन का ढक्कन पटाखे पर रखकर फोड रही थी, पटाखा फूटने के बाद ढक्कर का एक हिस्सा तेज स्पीड से युवति के पेट में जा घुसा। परिजन तुरंत टीना को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। दीवाली की खुशी चंद मिनिटों में ही मातम में बदल गई। इस घटना से भी को सबक लेना चाहिए।  पटाखा फोडते वक्त सावधानी बरतना चहिए

Post a Comment

0 Comments