मंदसौर के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश खाई से बरामद की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। व्यक्ति का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह पूरा मामला नई आबादी क्षेत्र के पास स्थित खाई का है जानकारी के मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली की कचनारा नई आबादी के पास स्थित खाई में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि मृतक गांव में ही रहने वाला बाबूलाल है जिसकी उम्र 45 वर्ष है। बाबूलाल पिछले तीन-चार दिनों से घर से लापता था और अब उसकी लाश घर से 700 मीटर दूर स्थित खाई में मिली है।
0 Comments