सीसीटीवी फुटेजचोरी के बाद आरोपी चले गये थे ओमकारेश्वर घूमने इन्दौर वापस आते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा एक सप्ताह के अंदर ही चोरी गये जेवरात किये बरामद आरोपियो से दो मोटर सायकल बरामद जिसमें से एक थाना लसुड़िया क्षेत्र से पिछले माह चोरी गई थी पुलिस कमिश्नर इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया व डीसीपी राजेश कुमार सिंह जोन-4 के द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे जोन-4 व एसीपी दीशेष अग्रवाल जूनी इन्दौर व्दारा,थाना प्रभारी जूनी इन्दौर योगेश सिंह तोमर को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया दिनांक 07.10.2022 को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा ब्रिलियंट स्कूल के पास खातीवाला टैंक स्थित रिटायर्ड डीएसपी की हाल ही में मृत्यु हुई थी जिसके कार्यक्रम में पुरा परिवार घर पर ताला लगाकर बाहर गया हुआ था आरोपीयो ने मौके का फायदा उठाकर बड़ी नकबजनी को अंजाम दिया अज्ञात बदमाशो ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे पुराने इस्तेमाली सोने एवं चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चुरा ले गये। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना जूनी इन्दौर दवारा टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व उनि सौरभ कुशवाह, उनि दीपक जामोद, प्रआर. सतीष गौड़, आर. शैलेन्द्र, विनीत को लगाया गया आसपास के करीब 70 स्थानों पर उक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिसमें 2 मोटर सायकल पर सवार कुल तीन संदिग्ध आरोपीयों की अच्छी क्वालिटी के फुटेज प्राप्त किये गये जिन्हे दिखाकर थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्रों में पहचान करने का प्रयास किया गया मोटर सायकल के नंबर के आधार पर आरोपी 1. वासिफ उर्फ भुरा पिता माजिद खान निवासी ममता कालोनी खजराना इन्दौर को पकड़ा जिसने अन्य दो आरोपी आशीष उर्फ अस्सु पिता करण सिंह डाबी निवासी पाटनीपुरा इन्दौर तथा सूरज पिता हरिराम जाटव निवासी लाला का बगीचा मालवा मील इन्दौर के साथ मिलकर घटना कारित करना कबूल किया आरोपीयो को थाना जूनी इन्दौर की पुलिस टीम द्वारा खजराना व पाटनीपुरा इन्दौर से धर दबोचा गया पुछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों को गिरफ्तार कर फरियादी के घर से चोरी गये मश्रुका में से करीब 30 ग्राम सोने एवं 500 ग्राम चांदी के जेवरात किमती 3 लाख 20 हजार रुपये जप्त कर लिये गये साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, एक बिना नंबर एच एफ डिलक्स एवं MP 09 VE 4833 जप्त की गई जप्त की गई बिना नंबर की एचएफ डीलक्स थाना लसुडि़या क्षेत्र से पिछले महिने 27.09.2022 को स्कीम नंबर 78 विजय नगर इन्दौर से चोरी होना ज्ञात हुआ । आरोपीयानों के विरुद्ध इन्दौर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में आपराधिक रिकार्ड है जिनमें आरोपी सूरज पिता हरिराम जाटव के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित कुल 15 अपराध दर्ज हैं तथा आरोपी वासिफ उर्फ भुरा पिता माजिद खान के 4 अपराध दर्ज हैं उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि सौरभ कुशवाह, उनि दीपक जामोद, प्रआर. 1सतीष गौड़, आर. विनीत सिंह, . शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 Comments