Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना कोतवाली निम्बाहेडा व सदर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा निम्बाहेडा में विभिन्न जगहों पर आपराधिक तत्वों की धरपकड हेतु दबिश दी गई जिसमें 08 संदिग्ध मोटर साईकिल व 04 संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया



निम्बाहेडा/19 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ  राजन दुष्यन्त (I.P.S.) के निर्देशानुसार आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत निम्बाहेड़ा के नेतृत्व में फूलचन्द टेलर* पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा व तुलसीराम प्रजापत* पु. नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.10.22 को प्रातः काल के समय कस्बा निम्बाहेडा व थाना सर्कल के विभिन्न जगहों पर आपराधिक तत्वों की धरपकड व वांछित अभियुक्त स्थाई वारण्टी, भगौड़ों की तलाश हेतु दबिश दी। पारदी व कालबेलिया डेरे चैक किये गये। आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के दौरान 08 संदिग्ध मोटर साईकिल व 04 संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनको डिटेन किया गया संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments