निम्बाहेड़ा 1 अक्टुबर 2022 राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत अरनोदा के पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार व सरपंच योगेश पाटीदार एवं ग्रामवासियों के अनुरोध पर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम अरनोदा को गौशाला की महत्वपूर्ण सौगाते दी। मंत्री आंजना की अनुशंसा पर अरनोदा ग्राम पंचायत में गौ शाला के निर्माण हेतु 14.86 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने गौशाला के स्वीकृत होने पर हर्ष व्यक्त किया तथा शनिवार को मंत्री आंजना से उनके निवास स्थान पहुंचकर गौशाला स्वीकृत होने पर मंत्री आंजना का अभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री आंजना ने पूर्व सरपंच देवीलाल पाटीदार, सरपंच योगेश पाटीदार एवं ग्रामवासियों को स्वीकृत गौशाला भूमि आवटन पत्र सौपा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत अरनोदा में गौशाला का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर कर दिया जायेगा इस असवर पर मांगीलाल पटेल, भंवरलाल, लक्ष्मणदास बैरागी,, जी.एस.एस रतनलाल गायरी, उपाध्यक्ष गौरीलाल नथावत, मुकेश धाकड़, शौकिनलाल गुर्जर, शंकरलाल प्रजापत, भरत कुमार, रतनलाल प्रजापत, सत्यनारायण पाटीदार, प्रवीण पाराशर, सोभाराम गायरी, रतनलाल सेन, प्रकाशचंद्र धींग, राजाराम मीणा, मोजीराम मेघवाल, ओमप्रकाश गायरी, शान्तिलाल मेरावत, रमेशचंद्र पटेल, भगवती प्रसाद शर्मा, मुकेश टेलर, गोवर्धन लोहार, जगदीश नथावत, भागीरथ नथावत, योगेश भोट, देवीलाल मेघवाल, सुनील पाटीदार, किशोर पाटीदार, हीरलाल गायरी, जितेन्द्र पाटीदार, रवि कुमार टेलर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments