Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निम्बाहेड़ा एन.एस.यु.आई.पदाधिकारियों ने प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने को लेकर शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा


निम्बाहेड़ा 01 अक्टूबर 2022 ( न्यूज ) नगर के स्थानीय महाविद्यालय में शनिवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने को लेकर शिक्षा आयुक्त के नाम से प्राचार्य को ज्ञापन सौपा छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की राजकीय महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा 1977 में कला संकाय के साथ आरम्भ हुआ जिसने प्रगति करते हुए आज स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम तथा बीएस.सी. (गणित एवं जीव विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों (हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र) में एम.ए. कोर्सेज संचालित हो रहें है, लेकिन बी.ए. में अभी भी केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत है। शर्मा ने ज्ञापन में महाविद्यालय में कला ं सेक्शन बढ़ाने को लेकर मांग के आधार बताये जिसमें महाविद्यालय 1977 से संचालित है लेकिन अभी भी बी. ए. केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत है। महाविद्यालय में बी. ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पिछले 10 वर्षो से एक हजार से अधिक आवेदन आते है और पिछले पांच वर्षो से भी अधिक समय से 1300 से 1500 तक आवेदन पत्र प्राप्त होते है ( स्वीकृत सीट के लगभग पांच गुना) जबकि केवल 240 (वृद्धि सहित 300 ) का प्रवेश हो पाता है, 1000 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते है। महाविद्यालय में लगभग 60 प्रतिशत छात्राऐं प्रवेश लेती है तथा अधिकतर छात्राऐं भी प्रवेश से वंचित रह जाती है। चूंकि इस उपखण्ड स्तर पर कन्या महाविद्यालय भी नहीं है इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी आती है। बी.ए. में सात विषय (हिन्दी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं छूर्द) स्वीकृत है। एम.ए. के चार कोर्सेज संचालित है (240 सीट) जिसमें स्नातक से फिडिंग होती है जबकि बी. ए. केवल तीन सेक्शन की स्वीकृत है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा आयुक्त से मांग की है की  छात्रो के हित में बी.ए. में 02 नये सेक्शन स्वीकृत कर कुल 05 सेक्शन की स्वीकृति प्रदान करे जिससे स्थानीय विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत हो सके इस दौरान छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत, छात्रसंघ नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, कमल सोनी, भवंर सिंह, सोनु पाटीदार, हेमन्त धाकड़, निशा आंजना, रवीना नाथ, पुष्कर वैष्णव, राहुल, पवन, दिव्याशु, दशरथ, राहुल, कुंदन, दीपक, रिया, अलीशा, शानु, सेजल, रीना, अंजली सुथार, शाहिन शेख, धमेन्द्र जाट, काजल जैन, अंक्षिका, आंचल मराठा, किरण मेनारिया, अर्जुन गुर्जर, चन्द्रभान सिंह सहित छात्र छात्राए उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments