Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित


नाहरगढ (तुलसीराम राठौर )- देश के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़  पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी महेश  माली , सहप्रभारी धर्मेन्द्र धनोतिया , मण्डल महामंत्री फकीरचंद मालवीय तथा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जुही बारिया नाहरगढ, डॉ जगदीश  गेहलोद,डॉ जूही बारिया,डॉ प्रियल जैन, यू एस नरवरिया,महेंद्र सेठिया, चम्पालाल  धाकड़, मयंक मण्डलोई, मांगीलाल  सूर्यवंशी, राजेश  राठौर, मूलचंद  खारोल, अनिल राव , कमल  धाकड़, राजेन्द्र पोरवाल सहित स्टॉफ के सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी महेश माली ने दी

Post a Comment

0 Comments