Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अभियान ‘‘चेतना‘‘ के तहत स्कुली छात्र-छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोल रूम सहित अन्य पुलिस इकाईयों का भ्रमण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल की महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘चेतना‘‘ कार्यक्रम के तहत जिला नीमच में प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 30.09.2022 को अभियान ‘‘चेतना‘‘ के अन्तर्गत निम्नानुसार स्कुलों के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानों/पुलिस इकाईयों का भ्रमण करवाया गया 1. पिनेकल स्कूल नीमच के छात्रों को चेतना अभियान के तहत कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कन्ट्रोल, फिंगर प्रिंट एवं डॉयल 100 का भ्रमण कराया गया 2. थाना मनासा के  अन्तर्गत अभियान चेतना में बाछड़ा डेरे हाड़ी पिपलिया और बरडिया डेरे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
3. पुलिस चौकी कंजार्डा क्षेत्र र्में िस्थत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झोपड़िया मैं छात्र-छात्राओं को गुड टच बैड टच महिला संबंधी अपराध डायल 100, चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बुरा ना करें ना होने दें विषय पर जागरूक किया गया 4. पुलिस थाना जीरन के कुचडोद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं बालक बालिकाओं को मानव दुर्व्यापार संबंधी कानूनी प्रावधानों के बारे में समझाइश दी गई 5. पाटीदार हाई स्कूल जीरन के छात्रों द्वारा थाना जीरन का भ्रमण किया गया जाकर थाने से संबंधित एवं आर्म्स से जुड़ी जानकारी दी गयी 6. रानी लक्षमीबाई शासकीय हॉयर सेकेन्ड्रीे स्कुल नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया 7. मानव र्दुव्यवहार एवं अपराधों की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय स्टोरी प्रतियोगिता जिसका विषय ‘‘नारी शक्ति के अनेक रूप‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के छात्र ऋषभ धाकड़ पिता निर्भयराम धाकड़ ने प्रथम स्थान, रोनीश कुमावत पिता शेलैन्द्र कुमावत द्वारा द्वितीय स्थान एवं महारानी लक्ष्मी बालक शा. कन्या मा. वि. नीमच सिटी की छात्रा निर्मला मेघवाल पिता देवीलाल मेघवाल द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया उक्त कार्यक्रमो के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, निरीक्षक के.एल.डांगी, निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया, उनि शिशुपाल सिंह गौर, निरीक्षक के.एल.डांगी, उनि र्हिर्षता सांवलिया, उनि आर.सी.खण्डेलवाल, हित महिला पुलिस कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।*

Post a Comment

0 Comments