Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, थाना शहर कोतवाली की क्रिकेट के सट्टेबाजों पर नकेल कसने की कार्यवाही, क्रिकेट सट्टा लगाने वाले 02 आरोपियों को मौके से किया गया गिरफ्तार, मौके से 02 करोड़ 45 लाख 51 हजार रू का मिला हिसाब किताब 01 फरार आरोपी की तलाश जारी।


मंदसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, थाना शहर कोतवाली की क्रिकेट के सट्टेबाजों पर नकेल कसने की कार्यवाही, क्रिकेट सट्टा लगाने वाले 02 आरोपियों को मौके से किया गया गिरफ्तार, मौके से 02 करोड़ 45 लाख 51 हजार रू का मिला हिसाब किताब । 01 फरार आरोपी की तलाश जारी घटना का संक्षिप्ति विवरण:- श्री अनुराग सुजानिया, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा क्रिकेट सट्टा करने वाले आरोपियों पर नियंत्रण करने हेतु जिले के समस्तद अधिकारी/कर्मचारियों को अपराधिक तत्वोंर के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे । प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी, अति.पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनामसिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना शहर कोतवाली मंदसौर द्वारा दिनांक 29.09.2022 को क्रिकेट सट्टेबाजों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन पर क्रिकेट का सट्टा करते 02 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जेर से करोडों के लेन-देन का खुलासा किया गया। दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपियों के कब्जे से कुल 6500 रुपए नगदी भी बरामद किए गए तथा लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी भी जब्त की गई ।प्रकरण के संक्षिप्त विवरणः-  आज दिनांक 29.09.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई जिस पर टीम के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जाकर दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी मंगल पिता मदनलाल भराडीया माहेश्वरी उम्र 31 साल निवासी सिलावटी मोहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ़ (राज.) को गिरफ्तार किया जाकर नगदी 1600 रूपये तथा नंदकिशोर पिता स्व. भैरूलालजी अग्रवाल उम्र 48 साल निवासी सदर बाजार केली जिला चित्तोडगढ (राज.) को गिरफ्तार किया जाकर नगदी 4900 रुपए एवं उनके पास से मिली डायरी में 06 लाख 65 हजार 700 रू का हिसाब-किताब , मोबाईल फोन में 02 करोड़ 39 लाख 44 हजार 733 रू की मास्ट र आईडी एवं 20 हजार रू की पर्सनल आईडी का हिसाब-किताब मौके पर मिलना पाया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपियों से सख्तीह से पूछताछ करते अन्यब आरोपी अजय लोधा नि0 मंदसौर का भी सम्मिलित होना बताया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम:- 1. आरोपी मंगल पिता मदनलाल भराडीया माहेश्वरी उम्र 31 साल निवासी सिलावटी मोहल्ला निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ़ 

(राज.) 2. नंदकिशोर पिता स्व. भैरूलालजी अग्रवाल उम्र 48 साल निवासी सदर बाजार केली जिला चित्तोडगढ (राज.) फरार आरोपी का नाम:-  1.अजय लोधा नि0 मंदसौर जप्त.शुदा मश्रुका:- एक वीवों कंपनी का एण्ड्रॉलईड फोन, एक लावा कंपनी का कीपेड मोबाईल फोन एवं 6500 रू नगदी बरामद पुलिस टीम:-  निरीक्षक अमित सोनी, थाना प्रभारी शहर कोतवाली एवं टीम उनि वरसिंह कटारा, का.प्रआर. 121 अर्जुनसिंह राठौर, का.प्रआर. 52 दीपक बैरागी, आर. 400 घनश्या0म मालेचा, आर. 741 विजय कुमार, आर. 563 अमित पांचाल का महत्व.पूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments