Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा ग्राम जाट का आदतन अपराधी को गिरफ्तारकर भेजा जेल


नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरजकुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रतनगढ़ के द्वारा आज दिनांक 23.06.2022 को आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आदतन अपराधी आसिफ पिता शब्बीर मन्सुरी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ़ के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 07.01.2022 को ग्राम जाट में शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर भूमि सबंधित विवाद करने से क्षेत्र में परिशान्ति कायम रखने हेतु अनावेदक आसिफ के विरुद्ध इस्तगासा धारा 110 जा.फौ. का तैयार कर श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया। दिनांक 28.01.2022 को अनावेदक आसिफ के द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए परशान्ति कायम करने हेतु 50,000 रुपये का मुचलका / बंधपत्र प्रस्तुत किया गया था अनावेदक आसिफ से मुचलका / बंधपत्र निष्पादित किये जाने के बावजूद अनावेदक आसिफ के द्वारा मुचलका / बंधपत्र की शर्तों का उलंघन कर पुनः अपराध घटित किया जाने से अनावेदक आसिफ के विरुद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत इस्तगासा तैयार कर श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया। दिनांक 21.06.2022 को श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय उपखण्ड जावद के द्वारा सम्पूर्ण साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि अनावेदक आसिफ का शहर में स्वतंत्र घूमना समाज के लिए हितकर नहीं होने से अनावेदक आसिफ को दिनांक 28.01.2023 तक कुल 285 दिवस के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश जारी किया गया। जिसके पालन में आज दिनांक 23.06.2022 को अनावेदक आसिफ पिता शब्बीर मन्सुरी मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार कर उप जेल जावद दाखिल किया गया इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ श्री आनन्दसिंह आजाद एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments