Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

क्षेत्र की जन समस्याओं का जल्द निराकरण ही मेरा घोषणा पत्र है दूसरे दिन भी जारी रहा पूजा प्रद्युम्न पाटीदार का चुनावी दौरा, मिला भरपूर समर्थन


जावद  क्षेत्र की मूलभूत व अन्य जन समस्याओं का जल्द निराकरण करना ही मेरा वास्तविक घोषणा पत्र है। मैं हर संभव प्रयास करूंगी कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे। पूर्व में कई खोखले वादे हुए जो आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं लेकिन मैं आपके मतदान की पूर्ण रक्षा व विकास कार्यों को पूरा करवाने का विश्वास दिलाती हूँ। यह बात जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक 3 की भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) ने कही। वे रविवार को चुनावी प्रचार के दूसरे दिन ग्राम पालराखेड़ा की जनता से रूबरू होने के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार से जनता से प्रत्यक्ष रूप से मिलने व उनकी समस्याएं जानने का मौका मिलता है। जनता के मतदान रूपी विश्वास के दम पर मैं क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करूंगी जिससे आमजन को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध हो सके। ग्राम पालरा खेड़ा की नई आबादी में ग्रामीणों ने पीएम आवास, आवासीय पट्टा, राशन कार्ड बनाने, नल लगाने सहित अन्य समस्याएं श्रीमती पाटीदार को बताई जिस पर उन्होंने समस्याओं को लिखित रूप में अपने पास रखा ताकि वे विजयी होते ही तत्काल समस्या हल कर सकें। गांव में सभी देवतुल्य मतदाता ग्रामीणों ने श्रीमती पाटीदार को भरपूर समर्थन देते हुए उगते सूरज के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। कार्यकर्ताओं ने सभी देवतुल्य जनता से बैलेट नंबर 3 पर उगते सूरज के निशान पर मोहर लगाकर श्रीमती पाटीदार को विजयी बनाने की अपील की है। इस अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता व समाजसेवी मुकेश पाटीदार, मनोरमा पाल, प्रद्युम्न पाटीदार, प्रेम बाई, रितिका पाटीदार, रोहित बैरागी, रवि कुमार पाटीदार, संदीप पाल, भैरू सिंह राजपूत, संदीप पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे समाजसेवा करना लक्ष्य भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार पूजा पाटीदार का लक्ष्य समाजसेवा करना है। वे इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए समाजशास्त्र से जुड़ी शिक्षा ग्रहण कर चुकी है। इसके साथ ही वे ग्रामीणों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण भी देती है। इस प्रशिक्षण से किसान लाभान्वित हो रहे है फोटो 1- ग्राम पालराखेड़ा में रविवार को चुनावी प्रचार के दौरान पूजा पाटीदार ने क्षेत्र की समस्याएं जानकर उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments