नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा आगामी चुनाव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए फरार/स्थाई वारंटीयो का तामिली अभियान चलाया जारहा है तथा इस हेतु सभी थाना प्रभारी व् चौकी प्रभारी को निर्देश भी दिए गए है जिसके पालन में आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरी आनंद सिंह आजाद के नेत्रत्व में चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी द्वारा पांच वर्षो से फरार स्थाई वारंटी हंसराज पिता ओंकारलाल सुथार उम्र 30 साल नि ग्राम राणा जी का गुडा थाना बिजोलिया जिला भीलवाड़ा राजस्थान का मान.न्यायालाय द्वारा जारी किया गया स्थाई वारंट तामिल करवाये जाने में सफलता प्राप्त की गयी उक्त स्थायी वारंटी थाना रतनगढ़ के अप. क्र. 187/16 धारा 279.337 भादवि में घटना दिनांक से फरार चल रहा था सराहनीय भूमिका:- चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी व् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 Comments