Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निम्बाहेड़ा नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों ने तीन मेडिकल स्टोर पर की छापामार कार्यवाही बीस से अधिक अधिकारियों ने अलग-अलग जगहो पर की एक साथ कार्यवाही

निम्बाहेड़ा। नगर के मेडिकल स्टोर पर हो रही अवैध प्रतिबन्धित दवाईयों की बिक्री की शिकायत पर रविवार शाम निंबाहेड़ा के कुछ मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स विभाग की नीमच टीम द्वारा छापेमार कार्यवाही कर प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की है। छापेमारी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जैसे ही नारकोटीक्स विभाग द्वारा की जा रही छापेमार कार्यवाही की खबर लगी तो अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने मेडिकल स्टोर बंद करके चले गए। आपको बतादे नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी संजयकुमार सिंह के नेतृत्व में तीस से अधिक विभाग के अधिकारियों एवं सिपाहियों ने नगर के अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापे मारी की कार्यवाही कर प्रतिबंधित दवाईयां बरामद करने की कार्रवाई की। सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार टीम द्वारा रविवार शाम पंचायत समिति के सामने स्थित महावीर मेडिकल, चंदन चौक स्थित महादेव मेडिकल, बापू बस्ती स्थित अमन मेडिकल पर छापा मारा, कार्रवाई मध्य रात्रि बाद तीन बजे तक चलती रही जिसमें टीम ने प्रतिबंधित दवाईयों में कोडिन सीरप, ट्रेमेडोल, एल्ट्राजोनाम, एविल इंजेक्शन 10 एमएल सहित अलग-अलग मात्रा में विभिन्न दवाईयां बरामद की। साथ ही तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जिन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। अचानक हुई मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स अधिकारियों की वर्दी में हुई कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय रही। विभाग के संजयकुमार सिंह के अनुसार सोमवार शाम तक दवाईयों की मात्रा व अन्य पूछताछ का कार्य किया जा रहा था

Post a Comment

0 Comments