Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

उम्रदराज वानर राज की ईमली के पेड़ से गिरने से हुई मौत ग्रामवासियों ने विधी विधान से डी. जे. कि धुन पर भजनों के साथ शव यात्रा निकाल किया अंतिम संस्कार


सिंगोली:- गुरूवार सुबह 11 बजे गाँव महुपुरा पुरण एक ईमली के पेड़ पर वानर उछल कुद कर रहे थे तभी अचानक एक उम्रदराज वानर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जिस पर ग्रामवासियों ने फारेस्ट विभाग को सूचना दी बीट प्रभारी सदाशिव धाकड़ सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे मौका पंचनामा बना सभी धर्म प्रेमी ग्रामवासियों की इच्छा अनुसार हिंदू धर्म में वानर राज को भगवान हनुमान जी का वंशज एवं राजा रामचंद्र जी की सेना माना जाता है अतः वानर राज का अंतिम संस्कार हिंदू धर्म अनुसार विधी विधान से करने की इच्छा जाहिर करने पर ग्रामीणों के सहयोग से सामुहिक चंदा कर ट्रेक्टर में वानर राज की शवयात्रा पर फुल माला, गुलाल नारीयल अर्पित कर डी.जे. पर भजनों के साथ नगर भ्रमण करते हुऐ श्मशान स्थल पहुंच विधी विधान पूर्वक फारेस्ट विभाग की उपस्थिति में घी, नारियल के साथ दाह संस्कार किया इस धर्म कार्य में मामराज ,सोनू ,प्रकाश, हरिराम ,विशाल ,अर्जुन, नंदकिशोर ,बाबूलाल ,रामचंद्र , फूलचंद ,लाभचंद ,जानकीलाल ,लोकेश ,कमलेश ,मांगीलाल , हीरालाल ,मुकेश सुरेश ,घनश्याम ,प्रभु लाल ,भागीरथ ,गोपाल ,प्रकाश, डूंगा लाल ,पप्पू लाल , जयलाल ,गोविंद , कन्हैयालाल ,वरदी चन्द, प्रकाश, नंदकिशोर, जानकीलाल ,आदि कई ग्रामवासी मौजूद थे ग्राम वासियों द्वारा मानवता की मिशाल पेश कर किये इस धर्म कार्य की सभी और प्रशंसा हो रही है

Post a Comment

0 Comments