चित्तौड़गढ़। जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में करौली चौराहे के समीप एक पिकअप गाड़ी पलटने से 12 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया है। सभी प्रतापगढ़ से शनि महाराज मंदिर के दर्शन करने आए थे। वापसी के समय दुर्घटना का शिकार हो गए। एडीएम गीतेश मालवीय के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी के साटोला गांव से 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर कपासन क्षेत्र में स्थित शनि महाराज मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। वापस लौटते समय चिकारड़ा और सांवलियाजी के बीच करोली चौराहे के समीप अचानक पिकअप पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 15 लोग रामेश्वर पिता सुथार (50), पुष्कर (14) पुत्र दुर्गा शंकर माली, कन्हैयालाल (15) पुत्र कालू प्रजापत, गोपाल (45) पुत्र मथुरा लाल सेन, लाला राम (45) पुत्र भागचंद खटीक, भैरूलाल (45) पुत्र मूलचंद मेघवाल, ईश्वर (15) पुत्र रामनारायण सुथार, रवि (24) पुत्र विनोद टांक, मनोज (14) पुत्र पृथ्वीराज माली, कमलेश (12) पुत्र देवीलाल माली, गोपाल (50) पुत्र शंकर जाट, अणछी बाई (60) पत्नी रामलाल गायरी, मांगी बाई (45) पत्नी बाबूलाल खटीक,गुलाबी बाई (60) पत्नी प्रेमा गायरी, मांगीलाल (50) पुत्र चतरा रेगर घायल हुए हैं। जबकि नाथूलाल (40) पुत्र रतनलाल खटीक व उदय लाल (40) पुत्र किशन लाल सुथार की मौत हो गई। सभी घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां से रवि, लाला राम, कन्हैया लाल और पुष्कर को गंभीर घायल होने के चलते उदयपुर रेफर किया गया है।
0 Comments