नीमच। जिले के एक गांव में एक हादसा हुआ है। यहां पानी पीने गया व्यक्ति पास में मौजूद कुएं में जा गिरा। घटना में उसकी मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। घटनाक्रम मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे का कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सुवासरा बुजुर्ग का बताया जा रहा है कुकड़ेश्वर थाने में पदस्थ एसआई मोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम सुवासरा बुजुर्ग स्थित खेत में देर रात कुछ लोग पार्टी कर रहें थे। इसी दौरान लक्ष्मण पिता देवाजी बंजारा 45 निवासी ग्राम बांगरेड़ खेत पर ही मौजूद टंकी पर पानी पीने गया। और पानी पीते समय ही वह टंकी के पास मौजूद कुएं में जा गिरा। कुआं काफी गहरा था, और उसमे करीब 20 फिट पानी था। जिसके चलते वह डूबता ही चला गया। फिर उसके साथी दौड़कर कुएं के पास पहुंचे, और टार्च डालकर देखा, तो लक्ष्मण कुएं में डूबता नजर आया। जिसके बाद साथियों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तौमर, एसआई मोहन सिंह चौहान, एएसआई दिलीप सिंह, प्रआर मनोज भाटी, नरेन्द्र मालवीय, आरक्षक ईश्वर, दीपू गुर्जर, अनिल और अंकित मौके पर पहुंचे, और घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से लक्ष्मण को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद पुलिस ने मौका पंचनाता तैयार किया, और शव को पीएम के लिए कुकड़ेश्वर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां बुधवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस ने धारा- 174 में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

0 Comments